जॉब्स

अगर आपके पास है ये योग्यता तो वेटरनरी ऑफिसर बनने के लिए ऐसे करें आवेदन

Assam Public Service Commission : असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।

इस अधिसूचना के जरिए एनिमल हसबैंड्री और वेटरनरी विभाग (Veterinary department) में वेटरनरी ऑफिसर/ब्लॉक वेटरनरी ऑफिसर के 162 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख तारीख 26 अगस्त 2022 है। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2022 है।

पदों की संख्या : 162

योग्यता

वेटरनरी ऑफिसर (Veterinary officer) पद के लिए उम्मीदवारों के पास एनिमल हसबैंड्री और वेटरनरी सांइस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

assam-public-service-commission-animal-husbandry-and-veterinary-department-recruitment

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC/ST और OBC उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

assam-public-service-commission-animal-husbandry-and-veterinary-department-recruitment

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को एपीएससी के ऑनलाइन भर्ती पोर्टल -online.apscrecruitment.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ‘Register Here’ लिंक पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। बेसिक डिटेल्स प्रदान करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया को पूरा करें।

सैलरी

असम में वेटरनरी ऑफिसर/ब्लॉक वेटरनरी ऑफिसर पद पर सिलेक्शन (Selection) होने के बाद पे स्केल 30 हजार रुपये महीने से 1 लाख 10 हजार रुपये महीने होगी। जबकि ग्रेड पे 12700 रुपये होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker