बोकारो: नावाडीह प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम मे झारखंड आंगनबाडी सहायिका संघ (Anganwadi Sahayak Sangh) के बैनर तले झारखंड सरकार के स्कूली व Minister of Education Jagarnath Mahato को बुके देकर स्वागत किया। साथ ही पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया।
मंत्री ने कहा जल्द ही मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री (Chief Minister and Departmental Minister) से मिलकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नियमावली देखकर संघ का सभी मांगों पर विचार किया जाएगा।
इस मौके पर प्रखंड सचिव सोनाराम महतो, बीस सूत्री सदस्य भूनेशवर महतो, संघ की अध्यक्ष उमा देवी, सचिव मालती देवी सहित सभी सहायिका (Assistant) मौजूद थीं।