नई दिल्ली: अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के दोनों नाबालिग बेटे (Minor Son) के कथित तौर पर लापता होने का रहस्य बना हुआ है। बता दें कि इस Police भी अबतक इस मामले किसी तरह का बयान देने से बच रही है।
प्रयागराज (Prayagraj) की CJM कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। जिसमें Prayagraj Police को कोर्ट में Report पेश कर ये बताना था कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे एहजम और आबान को कहां रखा गया है, लेकिन पुलिस Court में अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं कर सकी है। जिसके बाद CJM कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से एक बार फिर से रिपोर्ट तलब की है।
पुलिस अब 20 मार्च को CJM कोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट
CJM कोर्ट (CJM Court) ने Police को साफ तौर पर ये बताने को कहा है कि आखिरकार अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को कहां रखा गया है? इस मामले में पुलिस को अब अपनी रिपोर्ट 20 मार्च को CJM Court में पेश करनी होगी।
20 मार्च को फिर से इस मुद्दे पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई (Last Hearing) में कोर्ट ने सील बंद लिफाफे में पेश की गई रिपोर्ट लौटा दी थी।
लापता बेटों की कोई जानकारी नहीं
पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि नाबालिग बेटों के पिता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) माफिया हैं। मां शाइस्ता परवीन फरार हैं ऐसे में परिवार (Family) की दुश्मनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
बच्चों की सुरक्षा (Child Safety) के मद्देनजर ये नहीं बताया जा सकता कि आखिरकार उन्हें कहां रखा गया है। 6 बार हुई Hearing के बाद भी पुलिस ने कोर्ट को अतीक अहमद के कथित तौर पर लापता बेटों के बारे में साफ तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
दरअसल Umesh Pal Shootout Case के बाद पुलिस ने एहजम और अबान को हिरासत में ले लिया था।
शाइस्ता का आरोप बाल संरक्षण गृह में नहीं है मेरे बेटे
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिस पर प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि अतीक के दोनों बेटे 2 मार्च को अपने घर के पास कसारी मसारी में लावारिस हालत में मिले थे।
नाबालिग (Minor) होने की वजह से दोनों को Child Protection Home में दाखिल करा दिया गया था।
नाबालिक होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह (Child Protection Home) में दाखिल करा दिया गया था पत्नी शाहिस्ता की अर्जी में कहा गया है कि पुलिस मामले में झूठ बोलने की कोशिश कर रही है उनके बेटे Child Protection Home में नहीं है शाइस्ता परवीन ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहां है कि मेरे बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है मेरे बेटों का पता लगाया जाए।