रांची: रांची जिला में कोरोना (Corona) के 18 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 63 तक पहुंच गई है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में प्रति 100 जांच पर पांच के करीब मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी रांची में कोरोना जांच की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। रांची (Ranchi) जिला में सिर्फ एक ही केंद्र में कोरोना जांच किया जा रहा है।
लक्षण मिलने पर जांच जरूर कराएं
वहीं, अधिकतर मिलने वाले मरीज स्वयं से निजी केन्द्रों में कोरोना संक्रमण की जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि वर्तमान में रांची जिला में एक भी मरीज अस्पतालों में भर्ती नहीं हैं।
विशेषज्ञों (Experts) के अनुसार कोरोना का वर्तमान वेरिएंट ज्यादा नुकसानदेह नहीं है। लोगों को अधिक घबराने की आवश्कता नहीं है, पर लक्षण मिलने पर जांच जरूर कराएं।