ऑटो

नई माइक्रो SUV Citroen C3 की लॉन्चिंग का इंतजार, Tata Punch और Maruti Ignis से होगा मुकाबला

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही ये नई माइक्रो एसयूवी

नई दिल्ली: पिछले साल ही फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन (Citroen ) ने C3 को इंडियन मार्केट में अनवील किया गया था और तब से इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग का लोगों को इंतजार है।

आखिरकार अगले महीने, यानी जून 2022 में सिट्रोएन सी3 (SUV Citroen C3) लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है।

सिट्रोएन की भारत में इस दूसरी एसयूवी का मुकाबला Tata Punch और Maruti Ignis जैसी माइक्रो SUV, Nissan Magnite और रेनो काइगर जैसी SUV के साथ ही मारुति स्विफ्ट और Hyundai i20 जैसी हैचबैक से भी होगी।

Citroen C3 को कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप करके भारत में लॉन्च करने की तैयारी है।

नई माइक्रो SUV Citroen C3 की लॉन्चिंग का इंतजार, Tata Punch और Maruti Ignis से होगा मुकाबला

वहीं, लुक की बात करें तो टाटा पंच की राइवल सिट्रोएन सी3 में चौड़ी ग्रिल, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट, फ्लैट रूफ, ब्लैक क्लैडिंग सराउंड, डिजाइनर हेडलैंप, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्ज जैसी बाहरी खूबियां दिखती हैं।

नई माइक्रो SUV Citroen C3 की लॉन्चिंग का इंतजार, Tata Punch और Maruti Ignis से होगा मुकाबला

10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है

वहीं, इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो सिट्रोएन सी3 में डुअल टोन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्लल कार प्ले सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई माइक्रो SUV Citroen C3 की लॉन्चिंग का इंतजार, Tata Punch और Maruti Ignis से होगा मुकाबला

अपकमिंग कार Citroen C3 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे, जो क्रमश: 108बीएचपी और 128 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकते हैं।

यह माइक्रो एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आने वाली है। सिट्रोएन सी3 को 90 फीसदी तक मेड इन इंडिया कार बनाने की तैयारी है।

भारत में सिट्रोएन सी3 को 7 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker