रामपुर: लोकसभा 2019 (Lok Sabha 2019) के चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को झटका लगा है।
इस मामले में शनिवार को न्यायालय ने उन्हें दोषी करार दिया है।
रामपुर (Rampur) की MP-MLA Court में आज आजम खान द्वारा भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई की गई।
आजम खान के माथे पर चिंता की लकीरें
इस दौरान न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया है। कोर्ट के इस निर्णय को सुनकर सपा नेता आजम खान के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा 2019 के चुनाव में सपा नेता आजम खान ने एक सभा में भड़काऊ भाषण दिया था।
इस मामले में रामपुर के शहजाद नगर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें MP-MLA Court ने दोषी ठहराया है।