कानपुर के बाबा करौली शंकर पर लगा BJP नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप

इसी बीच बाबा ने हवन की फीस को भी लगभग दोगुना करके ढाई लाख कर दिया। सुर्खियों में आने के बाद से बाबा के दरबार में भक्तों (Devotees) की संख्या बढ़ी है

News Desk
4 Min Read

कानपुर: Kanpur के बाबा करौली शंकर (Baba Karauli Shankar) उर्फ संतोष सिंह भदौरिया (Santosh Singh Bhadauria) पर रोजाना नए-नए आरोप लगाए जा रहे हैं।

अब बाबा पर फर्जी रजिस्ट्री (Bogus Registry) कराकर BJP नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित का कहना है कि मामले में तीन बार जांच (Test) कराने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला। बाबा के रसूख के आगे पुलिस भी नतमस्तक (Bow) है। और उनसे कोई भी बैर नहीं लेना चाहता है।

कानपुर के बाबा करौली शंकर पर लगा BJP नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप- Baba Karauli Shankar of Kanpur accused of usurping BJP leader's flat

2004 में खरीदा था फ्लैट

BJP नेता रवि सतीजा (Ravi Satija) ने कहा है कि वह काफी समय से भागदौड़ (Rush) कर रहे हैं। तीन बार FIR भी दर्ज हो चुका है।

पर उसने अब तक न्याय (Justice) नहीं मिला है। रवि ने बताया की उसने 2004 में मोती झील के पास एक फ्लैट खरीदा था। और फिर वह चुनाव के चक्कर में उत्तराखंड (Uttarakhand) चला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कानपुर के बाबा करौली शंकर पर लगा BJP नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप- Baba Karauli Shankar of Kanpur accused of usurping BJP leader's flat

बाबा के गुर्गो ने कर लिया फ्लैट पर कब्जा

इस दौरान करौली बाबा (Karauli Baba) के गुर्गों ने फ्लैट पर कब्जा कर लिया और उस पर ही धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज करा दिया। लेकिन जब जांच हुई, तो साक्ष्य (Evidence) सामने के बाद उसका नाम हटवा दिया गया।

कानपुर के बाबा करौली शंकर पर लगा BJP नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप- Baba Karauli Shankar of Kanpur accused of usurping BJP leader's flat

पुलिस विभाग में बाबा की है जान पहचान, मिल जाती है हर खबर

शुक्रवार को BJP नेता एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) BP जोगदंड से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है।

बाबा की पुलिस विभाग (Police Department) में जबरदस्त पैठ है। इसके कारण उसे पल-पल की जानकारी मिलती रहती हैं। BJP के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (Cultural Cell) के प्रदेश संयोजक ने बताया कि तीन बार आईओ बदल दिया गया। तीनों बार विवेचक बदलने के बाद मामले में FR लगा दी गई।

कानपुर के बाबा करौली शंकर पर लगा BJP नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप- Baba Karauli Shankar of Kanpur accused of usurping BJP leader's flat

पुलिस कमिश्नर के PRO है बाबा के खास आदमी

जब उसने 24 जनवरी 2023 को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात कर मामला बताया, तो उन्होंने पूरे मामले को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को ट्रांसफर कर दिया।

जब मामला क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया, तो उन्हें महसूस होता है कि ब्रजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) जो पुलिस कमिश्नर के पीआरओ हैं, वो करौली सरकार उर्फ Santosh Bhadoria के खास आदमी हैं।

पुलिस कमिश्नर ने फिर से जांच कराने की कही बात

ब्रजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया (Santosh Singh Bhadauria) को पूरी जानकारी देते थे। उन्होंने वो कागज ही गायब करा दिया, और मामले में FR लगा कर कोर्ट चली गई।

मैंने यह पूरी बात शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को बताई है। BP जोगदंड ने कहा कि मुझे यह माल फिर से दीजिए और फिर से इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि कोर्ट में FR चली भी गई है, तो उसको भी निकलवा लूंगा।

बता दें, आश्रम में 26 जनवरी के दिन एक बड़ा इवेंट हुआ था। इसमें फिल्म एक्टर Govinda शामिल हुए थे। गोविंदा ने बाबा के पैर छूकर अपनी आस्था (Faith) भी जताई थी।

इसी बीच बाबा ने हवन की फीस को भी लगभग दोगुना करके ढाई लाख कर दिया। सुर्खियों में आने के बाद से बाबा के दरबार में भक्तों (Devotees) की संख्या बढ़ी है।

TAGGED:
Share This Article