रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में मॉब लिंचिंग विधेयक (Mob Lynching Bill) को फिर से लाने की तैयारी में है। कैबिनेट से पास किए जाने के बाद इसी सत्र में इसे लाया जाना है।
मरांडी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मॉब लिंचिंग पर फिर एक बार विधेयक लाने जा रहे हैं, जिसे पिछली बार राज्यपाल ने लौटा दिया था।
सरकार में दम है तो इस पर विधेयक लाए
बाबूलाल ने सवाल पूछते कहा है कि आखिर मुख्यमंत्री इस विधेयक के लिए इतना व्याकुल क्यों हैं। यदि उनके मन में तनिक भी ईमानदारी है तो धर्म परिवर्तन रोकने को भी विधेयक लाना चाहिये।
लव जिहाद से पूरा झारखंड खासकर संथालपरगना और संताल समुदाय तबाह (Santhalpargana and Santal Community Devastated) हो रहा है। सरकार में दम है तो इस पर विधेयक लाए।