ऑटो

तगड़े फीचर्स के साथ पेश हैं ये 4 सस्ती बाइक्स, 1 लीटर पेट्रोल में 90 KM से ज्यादा देती है माइलेज

Petrol-Diesel के बढ़ते कीमतों के बिच सस्ती और Electric Motorcycle अच्छा ऑप्शन बन गया है। इनकी कीमत भी कम है और माइलेज भी अच्छी है।

Most Fuel Efficient Bikes : Petrol-Diesel के बढ़ते कीमतों के बिच सस्ती और Electric Motorcycle अच्छा ऑप्शन बन गया है। इनकी कीमत भी कम है और माइलेज भी अच्छी है।

आज हमने आपके लिए इसी तरह के बाइक्स की लिस्ट बनाई है जिससे अपको बाइक खरीदे में मदद मिल सकती है।

50,000 रुपये से कम कीमत वाली बाइक्स

Bajaj CT 100

Bajaj CT 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसे इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ बेचा जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (Ex showroom price) 32,000 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 60941 रुपये तक जाती है।

Bajaj CT 100

ये बाइक 57,702 रुपये से कम बजट वाली सबसे अच्छी बाइक्स में शामिल है और इसके साथ 102 सीसी का इंजन दिया गया है। एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 90 किमी तक चलाया जा सकता है।

TVS Sport

TVS Sport एक स्टाइलिश बाइक है जिसके साथ कुछ अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ 99.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.8 पीएस ताकत और 7.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

These 4 cheap bikes are presented with strong mileage, more than 90 KM mileage in 1 liter petrol

बाइक का अगला हिस्सा टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछला हिस्सा ट्विन शॉक अबजॉर्बर्स के साथ आता है। इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में 75 किमी तक चलाया जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 35,990 रुपये से शुरू होकर 66,150 रुपये तक जाती है।

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe भारतीय बाजार में इस बाइक को भी काफी पसंद किया जाता है और ये 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। बाइक के साथ 97.2 CC इंजन मिला है जो 8.36 पीएस ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

These 4 cheap bikes are presented with strong mileage, more than 90 KM mileage in 1 liter petrol

1 लीटर पेट्रोल में ये बाइक 82.9 किमी तक चलाई जा सकती है। बाइक की एक्सशोरूम कीमत 38,900 रुपये से शुरू होकर 65,170 रुपये तक जाती है। इसके साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और हेडलाइट ऑन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 भी सबसे किफायती बाइक्स में शामिल है जिसे पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने अबतक इस बाइक की 5 लाख यूनिट बेच ली हैं। ये बाइक किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक-स्टार्ट वेरिएंट्स में उपलब्ध है

Bajaj Platina 100

और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 39,987 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 65,056 रुपये तक जाती है। बाइक के साथ 102 सीसी का इंजन दिया गया है और 1 लीटर पेट्रोल में बाइक को 90 किमी तक चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: नई Scorpio N से नहीं हटेगी आपकी नजर, देखें Mahindra की धांसू SUV का फर्स्ट लुक

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker