Bandhan Bank का चौथी तिमाही का मुनाफा घटकर 808 करोड़ पहुंचा

0
20
Bandhan Bank
Advertisement

नई दिल्ली: Bandhan Bank का मुनाफा मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 58 प्रतिशत घटकर 808 करोड़ रुपए रहा। कोलकाता स्थित निजी बैंक (Private Bank) ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,902 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

Bandhan Bank का चौथी तिमाही का मुनाफा घटकर 808 करोड़ पहुंचा-Bandhan Bank's fourth quarter profit decreased to 808 crores

प्रत्येक Share पर 1.50 रुपए के लाभांश की सिफारिश की

बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान Bank की कुल आय एक साल पहले के 4,844 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,897.38 करोड़ रुपए हो गई।

बैंक के निदेशक मंडल (Board of directors) ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक Share पर 1.50 रुपए के लाभांश की सिफारिश की है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का मुनाफा घटकर 2,507 करोड़ रुपए रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपए था।