रांची: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय एमएलए एमपी की स्पेशल कोर्ट (special court of MLA MP) ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) के ख़िलाफ आरोप गठित कर दिया है।
गौरतलब है कि बंधु तिर्की के ख़िलाफ 21 मई, 2018 को आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अनगड़ा की तत्कालीन सीओ छवि बाला बाड़ा ने बंधु के विरुद्ध FIR दर्ज कराई थी।
तत्कालीन सीएम रघुवर दास और सुदेश महतो के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बंधु तिर्की पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
अनगड़ा प्रखंड के एक स्कूल के मैदान में झाविमो का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां लोगों को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने अपने भाषण में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को छत्तीसगढ़िया कह कर संबोधित किया था, वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नाभि में तीर मारने की बात भी उन्होंने कही थी, जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई थी।