नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina ) दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को अधिक प्रगाढ़ करने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचीं।
केंद्रीय मंत्री दर्शन जरदोश ने हवाईअड्डे (Airports) पर उनकी अगवानी की।
उनकी यात्रा के एजेंडे में शीर्ष पर रक्षा सहयोग बढ़ाना, क्षेत्रीय संपर्क को विस्तार देना और दक्षिण एशिया में स्थिरता स्थापित करना है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। साथ ही PM नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।
शेख हसीना ने आखिरी बार अक्टूबर 2019 में नई दिल्ली का किया था दौरा
विदेश मंत्री Dr. एस. जयशंकर PM शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान PM शेख हसीना के अजमेर जाने की भी संभावना है।
PM शेख हसीना की यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों तथा आपसी विश्वास और समझ के आधार पर बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी। PM शेख हसीना ने आखिरी बार अक्टूबर 2019 में नई दिल्ली का दौरा किया था।