बिजनेस

Bank Of Maharashtra को दूसरी तिमाही में 535 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

BOM को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये रहा है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 264 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) को यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी आने की वजह से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

BOM ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये रहा है जबकि जुलाई-सितंबर, 2021 में बैंक को 264 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

NPA भी बीती तिमाही में 1.73 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी रह गया

BOM की ओर से जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 4,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक साल पहले की समान अवधि में Bank की आय 4,039 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान बैंक का सकल NPA (Non-Performing Assets) सकल ऋण के मुकाबले 3.40 फीसदी था जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.56 फीसदी था।

इसी तरह बैंक का शुद्ध NPA भी बीती तिमाही में 1.73 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी रह गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker