नई दिल्ली: BBC ने कुछ माह पहले गुजरात दंगे (Gujarat Riots) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आधारित डॉक्यूमेंट्री (Documentary) बनाई थी, अब उसके प्रमुख रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि BBC प्रमुख के इस्तीफे का गुजरात दंगों पर बनी Documentary से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से जुड़े एक मामले में इस्तीफा दिया है।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या, जिसके चलते BBC चीफ रिचर्ड शॉर्प (Richard Sharp) को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा।
8 लाख पाउंड का ऋण दिलाने में अपनी भूमिका का..
आपको बता दें कि BBC के प्रमुख Richard Sharp ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री Boris Johnson को 8 लाख पाउंड का ऋण दिलाने में अपनी भूमिका का खुलासा नहीं करके नियमों को तोड़ने संबंधी रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को यह इस्तीफा दिया है।
ब्रिटेन के करदाताओं के पैसे से वित्तपोषित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के अध्यक्ष 67 वर्षीय पूर्व बैंकर ने कहा कि जांच में पाया गया है कि उन्होंने सरकारी नियुक्तियों के लिए शासन संबंधी संहिता का उल्लंघन किया था।
बैरिस्टर एडम हेप्पिन्स्टॉल (Barrister Adam Heppinstall) के नेतृत्व में की गयी स्वतंत्र समीक्षा में शार्प की नियुक्ति और Johnson को 8 लाख पाउंड का ऋण दिलाने में उनकी संलिप्तता की पड़ताल की गयी।
BBC के हितों को प्राथमिकता देना सही है
पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें नियुक्त किये जाने से महज कुछ सप्ताह पहले ऋण दिलाने में मदद की गयी थी।
शार्प ने एक बयान में कहा, ‘‘Heppinstall का मत है कि मैंने सरकारी नियुक्तियों के लिए शासन संहिता का उल्लंघन किया, वहीं उनका कहना है कि उल्लंघन से कोई नियुक्ति आवश्यक रूप से अवैध नहीं हो जाती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में, मैंने हमेशा यह कहा है कि उल्लंघन अनजाने में हुआ था। फिर भी, मैंने तय किया है कि BBC के हितों को प्राथमिकता देना सही है। मुझे लगता है कि अगर मैं अपने कार्यकाल के अंत तक इस पद पर बना रहा तो यह मामला अच्छे काम से ध्यान भटकाने वाला हो सकता है। इसलिए मैंने आज सुबह BBC के अध्यक्ष के रूप में विदेश मंत्री (Foreign Minister) और बोर्ड को इस्तीफा दे दिया है।’’
शार्प ने कहा, ‘‘इस शानदार संगठन की अगुवाई करना सम्मानजनक रहा।
BBC प्रमुख की नियुक्ति सरकार की सिफारिश पर की जाती है
‘द सन्डे टाइम्स’ (The Sunday Times) अखबार की खबर में किये गये दावों की पड़ताल करने के लिए ब्रिटेन के सार्वजनिक नियुक्ति आयुक्त ने हेप्पिन्स्टॉल की नियुक्ति की थी।
शार्प के मुताबिक रिपोर्ट कहती है कि उन्होंने ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री के लिए ऋण की सुविधा, व्यवस्था या वित्तपोषण में कोई भूमिका नहीं निभाई’’।
लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें ब्रिटिश कैबिनेट मंत्री (British Cabinet Minister) साइमन केस और कारोबारी सैम ब्लीथ (Sam Blythe) के बीच बैठक के बंदोबस्त में अपनी भूमिका का खुलासा BBC में वरिष्ठ पद को संभालने से पहले जांच-पड़ताल की प्रक्रिया के दौरान नियुक्ति समिति के समक्ष करना चाहिए था।
उन्होंने माना कि ऐसा नहीं करना चूक थी और इसके लिए उन्होंने खेद जताया। शार्प ने कहा कि वह किसी और के नियुक्त होने तक पद पर बने रहेंगे और जून तक इसकी संभावना है।
BBC प्रमुख की नियुक्ति सरकार की सिफारिश पर की जाती है।
कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के दानदाता शार्प ने सरकार की सिफारिश पर BBC अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से कुछ हफ्ते पहले, 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री Johnson के लिए ऋण की व्यवस्था करने में मदद की थी।
इस खुलासे के बाद से सरकार द्वारा वित्तपोषित राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता BBC आलोचनाओं का सामना कर रहा
इस खुलासे के बाद से सरकार द्वारा वित्तपोषित राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता BBC आलोचनाओं का सामना कर रहा है।
गोल्डमैन सैक बैंक (Goldman Sacks Bank) में काम कर चुके शार्प उस समय निजी क्षेत्र में काम कर रहे Rishi Sunak के Boss होते थे।
सुनक फिलहाल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। सुनक ने विवाद में नहीं पड़ते हुए कहा, ‘‘Richard Sharp ने उस समय स्वतंत्र नियुक्ति प्रक्रिया को संचालित किया जब मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं था। उन्हें मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले नियुक्त किया गया था।’
शार्प ने BBC में बदलाव और इसकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया
BBC प्रमुख के शुक्रवार को इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनक ने कहा कि उन्होंने शार्प के मामले में रिपोर्ट को नहीं देखा है और उन्होंने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया कि शार्प की जगह कोई अराजनीतिक व्यक्ति इस पद पर आएगा।
सुनक ने ग्लासगो (Glasgow) में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नियुक्ति की एक प्रक्रिया है और मैं उस बारे में पहले से कुछ नहीं कह सकता।’’
BBC के महानिदेशक टिम डेवी (Director General Tim Davey) ने कहा कि शार्प ने BBC में बदलाव और इसकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।