BCCL Recruitment 2022 : BCCL में ओवरमैन, माइनिंग सरदार और सर्वेयर के 474 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस विज्ञापन को लेकर BCCL ने एक बड़ी जानकारी दी है। BCCL की ओर से इस विज्ञापन को फर्जी बताया है।
कंपनी ने ऐसा कोई विज्ञापन नहीं जारी किया है। कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वैकेंसी (Vacancy) के दस्तावेज फर्जी हैं।
BCCL के फर्जी विज्ञापन में दिए गए ईमेल आईडी और पते पर आवेदन व मांगी गई फीस भ्रामक है।
कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के नाम वाला Email ID बनाकर उस पर आवेदन और डिमांड ड्रॉफ्ट मांगा गया है।
मतलब साफ है कि यह फर्जी वैकेंसी बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए वायरल की गई है। आवेदन नौ जून से 29 तक के लिए मांगा गया है। पूरा फार्म वास्तविक जैसा ही ड्राफ्ट एवं प्रिंट कराया गया है।
माइनिंग सरदार और ओवरमैन पदों पर होगी भर्ती
BCCL में माइनिंग सरदार और ओवनमैन पदों पर वैकेंसी है। लेकिन कंपनी का नीतिगत निर्णय है कि सरप्लस मैनपावर (Surplus manpower) को प्रशिक्षण देकर विभागीय स्तर पर ही कर्मियों की भर्ती की जाएगी।