झारखंड

जामताड़ा में PNB बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बन लोगों से की ठगी, 4 गिरफ्तार

जामताड़ा: गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर प्रखंड में छापेमारी (Raid) करते हुए चार अपराधियों को घर दबोचने में Police को कामयाबी मिली है।

गिरफ्तार साइबर अपराधी में फारूख अंसारी, बकरीद अंसारी गांव हरलाटांड़, लतीफ अंसारी गांव धर्मपुर, सुभाष कुमार मंडल गांव लटियाटावा का रहने वाला है। इन सब के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना अपराध कांड 57122 दर्ज किया गया है।

इन साइबर अपराधियों (Cyber criminals) में मास्टरमाइंड सुभाष कुमार मंडल एवं बकरीद अंसारी है। बकरीद अंसारी गिरोह चलाता है जिसमें के फारुख अंसारी, लतीफ अंसारी जैसे कई अपराधी जुड़े हुए हैं।

सुभाष मंडल पूर्व में भी जामताड़ा साइबर अपराध में जेल भी जा चूका है

इस गिरोह का कार्य Google app  में PNB Customer Care अधिकारी बनकर वेबसाइट पर मोबाइल नंबर अपलोड कर दिया गया है। ग्राहक इन नंबरों में Google app के माध्यम से डायल करता है।

यह गिरोह सक्रिय होकर ग्राहक से password id लेकर लाखों जा चुका है। रुपए की ठगी कर लेता है। बताएं कि सुभाष कुमार मंडल साइबर अपराध के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

वहीं वर्तमान मे मुंबई साइबर कैस में वांछित है। जबकि बकरीद अंसारी गिरोह का मास्टरमाइंड (Mastermind) छानबीन में कई अहम जानकारिया पुलिस को मिली है जिसकी छानबीन किया जा रहा है।

इसके पास से जब्त मोबाइल 4, सिम 11, मोटरसाइकिल किया गया है। सुभाष मंडल पूर्व में भी जामताड़ा साइबर अपराध (Cyber ​​crimes) में जेल भी जा चूका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker