नई दिल्ली: Delhi के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पहली राजनीतिक रैली (Political Rally) असम में 2 अप्रैल को होने वाली है। इससे पहले ही राज्य में राजनीतिक पारा बढ़ता नजर आ रहा है।
CM हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रैली से पहले अरविंद केजरीवाल को खुली चेतावनी दे डाली है। उनका कहना है कि ‘‘मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोलो कि मैं भ्रष्ट हूं और अगले दिन ही मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा। वही मैंने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ भी किया है।’’
दिल्ली विधानसभा में क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल
दरअसल, दिल्ली (Delhi) के CM अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में कहा था कि सरमा के खिलाफ अन्य राज्यों में मामले दर्ज हैं।
इसी बयान के बाद असम के CM का उनके खिलाफ बयान सामने आया है। उन्होंने केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल अपने इन आरोपों को एक बार Assam में आकर लगाएं। एक कायर की तरह केजरीवाल ने विधानसभा में यह बात बोली है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को कहा कायर
असम (Assam) के CM हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि अभी उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कोई मानहानि का मामला (Defamation Case) दर्ज नहीं किया है, लेकिन अब वह ऐसा कर सकते हैं।
उन्होंने पूछा कि क्या देश के किसी भी हिस्से में मेरे खिलाफ कोई मामला है? मैं मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहता हूं, लेकिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कायर की तरह विधानसभा के अंदर बोले इसलिए उन्हें असम आने दें। उन्होंने झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है।