झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिहाई की खबर निकली अफवाह

News Alert
2 Min Read

रांची : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पकड़े गए झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के तीन विधायक (MLA) अभी भी पुलिस की गिरफ्त (Custody) में ही हैं। इनके पास से लगभग 48 लाख रुपये मिले हैं।

खबर के अनुसार तीनों विधायकों (MLAs)को उनके होटल जाने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद यह अफवाह (Rumor) सामने आयी थी कि इन तीनों विधायकों को पुलिस ने बरामद Cash के बारे में जानकारी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया है।

मगर ताजा अपडेट के अनुसार, अब भी वे पुलिस की गिरफ्त में ही हैं और उन्हें आज Court में भी पेश किया गया।

झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिहाई की खबर निकली अफवाह

गाड़ी से 48 लाख रुपये हुए थे बरामद

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि शनिवार, 30 जुलाई की देर शाम पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखंड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक विक्सल कौगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में पुलिस ने हिरासत (Custody) में लिया था। ये सभी विधायक इरफान अंसारी की ही गाड़ी में सवार थे।

झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिहाई की खबर निकली अफवाह

झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की चर्चा जारी

इधर, कांग्रेस (Congress) के इन तीन विधायकों की गिरफ्तारी (Arresting) के बाद से ही झारखंड में राज्य सरकार को अस्थिर करने की भी चर्चाएं चल रही हैं। रांची के अरगोड़ा थाने में भी बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह द्वारा तीनों विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। मालूम हो कि इसके साथ ही तीनों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से निलंबित (Suspended) भी कर दिया गया है।

Share This Article