लॉन्च हुआ बेहतरीन लुक वाला Bajaj Pulsar N160 बाइक, यहां जानें कीमत

Central Desk
1 Min Read

Bajaj Pulsar N160 launched: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई पल्सर N160 (Pulsar N160) लॉन्च किया।

Company ने Bajaj Pulsar N160 को डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेश किया है। इसकी कीमत (एक्स शोरूम -दिल्ली) 1.28 लाख रुपये है।

Best looking Bajaj Pulsar N160 bike launched, know the price here

जाने Bajaj Pulsar N160 की खासियत के बारे में।

Pulsar N160 में 16PS का पावर देने वाला 165CC इंजन लगा है और इसमें राइडर्स को यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, गियर पोजीशन इंडिकेटर और डिस्टेंस टू फ्यूल खाली रीडआउट जैसी खूबियां भी मिलती हैं।

Best looking Bajaj Pulsar N160 bike launched, know the price here

- Advertisement -
sikkim-ad

उपलब्धता

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल प्रेसीडेंट सारंग कनाडे ने Pulsar N160 के लॉन्च पर कहा कि अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की गई पल्सर 250 को ग्राहकों और ऑटो एक्सपर्ट्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

Best looking Bajaj Pulsar N160 bike launched, know the price here

160CC सेगमेंट में विस्तार

Best looking Bajaj Pulsar N160 bike launched, know the price here

उन्होंने कहा कि हम 160CC सेगमेंट में अपने नए प्लेटफॉर्म का विस्तार करने को लेकर काफी उत्साही है। नए Pulsar N160 एक नए रोमांचक प्रस्ताव को पेश करता है, जो कि सही स्ट्रीट राइडिंग एक्सपीरिएंस (street riding experience) के लिए बनाया गया है।

Share This Article