मेदिनीनगर: ज़िले में पुलिस – प्रशासन के चौकसी के कारण बंद का कोई जनसामान्य पर असर नहीं दिखाई दिया।
सोमवार की सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर CRPF की टुकड़ी तैनात कर दी गई। वहीं बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) सीमा हरिहरगंज में भी CRPF के जवान तैनात हैं।
कई ट्रैनों को किया गया रद्द
सभी संवेदनशील इलाकों में SDPO सुरजीत कुमार के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च किया गया। ज़िले के विभिन्न जगहों पर पुलिस के बंदी के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसे लेकर बंदी को लेकर ज़िला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
मुख्यालय मेदिनीनगर में रेड़मा चौक, छह मुहांन चौक और रेलवे स्टेशन पर 134 केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Central Reserve Police) बल की जवानों की तैनाती की गई। वही बंदी के दौरान बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहा और कई ट्रैनों को रद्द भी कर दिया गया है।