भारती एयरटेल ने हर यूजर से औसतन 166 रुपए कमाए

0
95
#image_title
Advertisement

मुंबई: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं।

कंपनी को तीसरी तिमाही में 853.6 करोड़ रुपए का शुद्ध प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,035 करोड़ रु का घाटा हुआ था।

इसकी मुख्य वजह ऑपरेटिंग ग्रोथ रही।

हालांकि, पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 763.20 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी को पिछले चार तिमाहियों से भारी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के चलते घाटा हो रहा था।

तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 26.51 हजार करोड़ रुपए रहा।

पिछली तिमाही की तुलना में आर्पू यानी प्रति यूजर कमाई भी 2.4 फीसदी बढ़कर 166 रुपए हो गया है, जो सितंबर तिमाही में 162 रुपए था।

वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में आर्पू 135 रुपए थी। इसके अलावा प्रति मोबाइल टावर कमाई भी 4.4 फीसदी बढ़कर 2.43 लाख रुपए रही।