मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। अभिनेत्री कभी अपनी सिंगिंग (Singing) से तो कभी ग्लैमरस अंदाज (Glamorous Style) से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है।
इसी बीच उन्होंने अपने Social Account पर एक तस्वीर शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है। दरअसल इस फोटो में एक्ट्रेस एक शादीशुदा महिला (Married Woman) के रूप में नजर आ रही है।
अभिनेत्री की ये फोटो उनके Fans के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और उन्हें इस रूप में देख हर कोई हैरान कि आखिर माजरा क्या है।
मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शेयर की तस्वीर
अक्षरा सिंह ने मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास (Monalisa aka Antara Biswas) के पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों नए- नवेले दूल्हा दुल्हन (Newlyweds Bride and Groom) के गेटअप में देखे जा सकते हैं।
जहां अक्षरा सिंह ने सलवार सूट और दुपट्टा ओढ़ा हुआ है तो वहीं विक्रांत ने माथे पर तिलक और हाफ शर्ट पहनी है। फोटो में अभिनेत्री (Actress) ने मांग में सिंदूर, हाथों में सुहाग की चूड़ियां और माथे बिंदी लगाई हुई है।
दोनों ने गले में वरमाला भी पहनी हुई है और भोजपुरी के दोनों स्टार साथ में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। तस्वीर को देख Social Media Users अलग-अलग तरह के Comments कर रहे हैं।
Jaanu I love you कैप्शन के साथ पोस्ट हुई फोटो
फोटो को शेयर कर Caption में अभिनेत्री ने Jaanu I love you लिखा है। इस पर एक नेटिजन ने कमेंट में लिखा, हे भगवान ये क्या जुल्म है? तो एक Shocking Reaction में बोला, शादी कल लिए आप।।तो वहीं तमान ने अक्षरा सिंह को शादी (Marriage) की शुभकामनाएं भेजी हैं।
कई लोग उनसे पूछ रहे हैं कि शादी कब हुई? वहीं कुछ फैंस शादी की पार्टी को लेकर बात कर रहे हैं।
क्या है इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई
वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें कि Akshara Singh ने विक्रांत से सच में शादी नहीं की है। दरअसल, ये तस्वीर इनकी आने वाली फिल्म का एक हिस्सा हैं जिसमें इन्हें एक साथ फिल्माया गया है।
हाल ही में अक्षरा सिंह ने एक Video को शेयर करते हुए Caption में नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘नया Project आज से शुभारंभ…रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद साथ ही अनुराग जी को भी इस नई शुरुआत के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी।’
वहीं आगे अपने Post में Actor Vikrant Singh को टैग करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा कि हम और हमारी टीम को भी All The Best ! हर हर महादेव।’
स्क्रीन में एक साथ नजर आएंगे अक्षरा और विक्रांत
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी आने वाली फिल्म में अभिनेता विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) संग रोमांस फरमाते नजर आएंगी।
दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, ऐसे में Fans इस फ्रेश जोड़ी को साथ देखने के लिए काफी Excited है और इस बात का अंदाजा इस फोटो से ही लगाया जा सकता है।