झारखंड

ECL की राजमहल क्षेत्र में नई खनन परियोजना का भूमि पूजन

गोड्डा: जिले में ECL के अंतर्गत राजमहल क्षेत्र में नई खनन परियोजना हुर्रा सी (Mining Project Hurra C) का बुधवार को स्थानीय महाप्रबंधक प्रभारी SC महापात्रा के अगुवाई में भूमि पूजन कर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

पूरी तरह से आउटसोर्सिंग कंपनी (Outsourcing Company) द्वारा संचालित किए जाने वाली इस परियोजना को लंबे समय से प्रारंभ होने का इंतजार था।

ओम प्रकाश चौबे ने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया

तीन मिलियन टन क्षमता की शुरुआती कार्य के तहत इसे आरंभ किया जा रहा है।

बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत लीलातरी वन पंचायत के हरिपुर एवं हाहाजोर मौजा में हुर्रासी प्रोजेक्ट कार्य करेगी।

हुर्राराशि प्रोजेक्ट (Hurrahashi Project) के महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने भूमि पूजन के बाद तमाम ग्रामीणों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में महाप्रबंधक के साथ हुर्रा सी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक ओमप्रकाश चौबे ,भू अर्जन पदाधिकारी सिद्धानंद, राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन पीके नायक ,जीएम सिविल मनोज कुमार, मोंटी कार्लो कंपनी के प्रोजेक्ट हेड इंद्रनील राउत ,माइनिंग इंजीनियर नरोत्तम दोबाड़ी, एके पटेल , के कार्मिक विभाग के अधिकारी प्रणव कुमार (Pranav Kumar) आदि शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker