वाशिंगटन: America (अमेरिका) में भी भारतीयों (Indians) ने धूमधाम से दीपावली (Deepawali) का त्योहार मनाया।
व्हाइट हाउस (White House) में दीवाली पर भारतीय अमेरिकियों (Indian Americans) को शानदार पार्टी दी गई।
अब तक के सबसे बड़े दीवाली उत्सव की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन (Dr. Jill Biden ने की।
व्हाइट हाउस ट्विटर हैंडल (White House Twitter Handle) से समारोह की तस्वीर जारी की गई है।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहीं
राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने स्वागत समारोह में कहा कि हम भारतीय अमेरिकियों की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
हम दीवाली (Diwali) उत्सव को खुशी का हिस्सा बनाने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) भी मौजूद रहीं।
बाइडन सरकार हमेशा उनके हित में काम जारी रखेगी
इस बीच जिल बाइडन (Jill Biden) ने कहा कि एशिया (Asia) के लोगों खासकर भारतीयों की वजह से ही अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने सभी को दीपपर्व की बधाई देते हुए कहा कि बाइडन सरकार हमेशा उनके हित में काम जारी रखेगी।
जिल ने कहा कि मैं आभारी हूं कि आज इस दीवाली (Diwali) के कारण दृढ़ता और विश्वास के साथ, प्यार के साथ आपको इस घर तक लाया गया है।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लोगों को रोशनी के पर्व की बधाई दी
कार्यक्रम में मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दीवाली समारोह के अवसर पर लोगों को रोशनी के पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस लोगों का घर है और हमारे राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने सबके साथ दीवाली मनाकर इस जगह को और बेहतर बना दिया है।