भारत

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, टूरिस्ट नाव पलटने से 22 लोगों की गई जान

केरल: Kerala के मलप्पुरम जिले (Malappuram District) में 25 से अधिक लोगों को ले जा रही एक नाव के पलटने से कम से कम 22 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

यह हादसा तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल (Tuval Teram Tourist Places) पर रविवार (7 मई) शाम करीब सात बजे हुआ।

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, टूरिस्ट नाव पलटने से 22 लोगों की गई जान- Big accident in Kerala's Malappuram, 22 people died due to overturning of a tourist boat

नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया

रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू KK (Shiju KK) ने बताया कि अब तक 21 शव (Dead Body) बरामद किए गए हैं। अभी तक नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है।

NDRF, फायर और स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) टीमें सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला रही हैं। केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि नेवी की टीम भी मदद के लिए आगे आई है।

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, टूरिस्ट नाव पलटने से 22 लोगों की गई जान- Big accident in Kerala's Malappuram, 22 people died due to overturning of a tourist boat

मंत्री ने पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए

घटना का पता चलते ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम (PostMortem) की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, टूरिस्ट नाव पलटने से 22 लोगों की गई जान- Big accident in Kerala's Malappuram, 22 people died due to overturning of a tourist boat

CM पिनाराई विजयन ने जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और बचाव कार्यों (Rescue Operations) के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया।

CM पिनाराई विजयन ने कहा, “मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है। जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) की तरफ से की जा रही है।

उन्होंने Tweet कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, टूरिस्ट नाव पलटने से 22 लोगों की गई जान- Big accident in Kerala's Malappuram, 22 people died due to overturning of a tourist boat

PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान

PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की।

साथ ही उन्होंने Tweet कर दुख जताया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker