नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के कंझावला हिट एंड रन मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी कर्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) से निलंबित कर दिया है। सभी 11 पुलिसकर्मी रोहिणी जिले में तैनात थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही
निलंबित कुछ पुलिसकर्मी PCR और पुलिस पिकेट में तैनात थे। इस बाबत एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भी सौंप दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में गुरुवार को जांच के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की पांच सदस्यीय टीम दिल्ली (Delhi) आई थी।
टीम ने सुल्तानपुरी पहुंचकर फॉरेंसिक एविडेंस इकट्ठा किये। जिले के DCP हरेंद्र कुमार सिंह के आग्रह पर गुजरात के गांधीनगर स्थित NFSU की टीम फॉरेंसिक जांच के लिए आई थी।