झारखंड

रांची में मटकाबाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 18 गिरफ्तार, Narcotic Capsule बरामद

रांची: लोअर बाजार थाना Ranchi Police ने मटका (Gambling) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

गिरफ्तार लोगों में मनोज कुमार गुप्ता, एखलाक अहमद, मोहम्मद नौशाद, शेरू अंसारी, अरबाज अंसारी, मोहम्मद इमरान, अमित मुंडा, मोहम्मद शाहनवाज, उस्मान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद साकिब, रिजवान खान, पवन कुमार डे, दिल अफरोज आलम, आतिफ आफताब, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद राजू शामिल है।

अवैध नशीला दवाई का किया जा रहासेवन

इनके पास के मटका जुआ (Matka gambling) खेलने तथा खिलाने का सामान, ताश का पत्ता, केलकुलेटर, मटका चार्ट, रजिस्टर, 13 पीस मोबाइल, 47 हजार 320 रुपए नगद, 368 पीस अलग अलग कंपनी का नशीला कैप्सूल (Narcotic Capsule) बरामद किया गया है।

सिटी DSP दीपक कुमार ने बताया कि SSP किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि कोनका रोड स्थित शरीफ होटल गली रतन टॉकिज के पिछे मो. रिजवान एवं मो. सोहेल एक खाली पुराना मकान में बड़े पैमाने पर मटका खेलाने का काम कर रहे है।

पुलिस को जानकारी मिली की अवैध नशीला दवाई का भी सेवन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर SSP के निर्देश पर छापेमारी (Raid) की गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker