मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में बड़ा बदलाव, बाहर की सुरक्षा अब STF के हवाले

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के आवास और आवासीय कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव कर उसे कड़ा किया गया है।

आवास और आवासीय कार्यालय की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी निभा रहे JAP-4 को पूरी तरह हटा दिया गया है। उसकी जगह अब JAP-1 (गोरखा बटालियन) के जवानों को तैनात किया गया है।

गोरखा सिपाहियों के बटालियन JAP-1 को सबसे सशक्त और संवेदनशील माना जाता है।

सूत्रों की मानें तो CM हाउस के मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा में लगे स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी बदलने की संभावना है। आवास की पूरी सुरक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी है।

सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया

CM आवास के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे रांची जिला बल के जवानों को भी बदल दिया गया है। उसकी जगह STF को लगाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही आवास के प्रवेश द्वारों के सामने बालू से भरे बोरी के घेरे (मोर्चा) में भी सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया है। ताकि वह आवास में आने-जानेवाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रख सके।

उल्लेखनीय है कि आवास की सुरक्षा (Security) की मुख्य जिम्मेदारी जैप-4 के जवान निभा रहे थे।

जैप-4 में सभी संवर्ग के लगभग 90 से 100 जवान और अधिकारी थे। अब उनकी जगह जैप-वन के लगभग इतने ही जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं।

Share This Article