खूंटी में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन IED बम बरामद

News Alert
1 Min Read

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के तोतकोरा गांव के समीप पहाड़ी रास्ते में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किये गये तीन ID केन बम (Khunti IED Bombs ) को गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बरामद कर माओवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।

10 -10 किलो के तीनों ID बम को वहीं पर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। यह जानकारी ASP अभियान रमेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी और चाईबासा (Khunti And Chaibasa) जिला पुलिस द्वारा दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित उक्त जंगल में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें यह सफलता मिली।

22 और 193 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे

सर्च अभियान (Search Campaign) के दौरान उसी के समीप छिपा कर रखे गये कोडेक्स वायर, अमोनियम नाइट्रेट, लोहे के रॉड, वैसलीन, सिरिंज, कैंडल सहित अन्य कई सामान भी सुरक्षाबलों ने बरामद किया है।

अभियान में खूंटी व चाईबासा (Chaibasa) जिले के सुरक्षाबलों, कोबरा 209 बटालियन, CRPF के 22 और 193 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article