Flipkart iPhone 14 : लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (Online Shopping Platform) ‘Flipkart’ पर Flipkart बिग सेविंग डेज़ सेल (Big Saving Days Sale) शुरू हो चुकी है। यह सेल 11 मार्च से 15 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
मिलेंगे और भी कई खास Offers
Flipkart की इस Big Saving Days Sale में आपको कई खास Offers मिलेंगे। इस सेल को लेकर ई-कॉमर्स (e-Commerce) दिग्गज ने खुलासा किया है कि बिग सेविंग सेल में iPhone 14 पर तगड़ा Discount दिया जा रहा है।
इस सेल में iPhone 14 अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां आपको स्मार्टफोन्स (Smartphone) और गैजेट्स पर शानदार Discount मिल रहा है।
बैंक ऑफर्स का भी मिलेगा फायदा
इस सेल के दौरान शॉपिंग (Shopping) करने पर बैंक ऑफर्स (Bank Offers) भी दिए जा रहा हैं। इसके तहत अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो आप शॉपिंग के दौरान Payment के लिए इस कार्ड का उपयोग करके 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount) पा सकते हैं।