भारत

BSNL यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली: भारत सरकार (Indian Government) जल्द से जल्द 25000 मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने की तैयारी कर रही है।

कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने जानकारी देते हुए बताया कि नए Tower लगाने के लिए सरकार की तरफ से 36,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

BSNL यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने लिया ये फैसला- Big update for BSNL users, Modi government took this decision

PM मोदी ने किया था 5G सर्विस को लॉन्च

आपको बता दें PM मोदी (PM Modi) ने पिछले दिनों 5G सर्विस (5G Service) को लॉन्च किया गया था। केंद्रीय संचार मंत्री (Union Communications Minister) ने राज्यों के IT मिनिस्टर के साथ बैठक की थी।

इस दौरान सभी राज्यों के IT मिनिस्टर ने कनेक्टिविटी (Connectivity) को चुनौती बताते हुए चिंता जाहिर की थी।

कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि जहां तक कनेक्टिविटी (Connectivity) का सवाल है, राज्यों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए राज्यों को हैवी लिफ्टिंग (Heavy Lifting) करनी होगी।

BSNL यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने लिया ये फैसला- Big update for BSNL users, Modi government took this decision

झारखंड सहित सभी राज्य सरकारों की केंद्रीय मंत्री ने की प्रशंसा

केंद्रीय मंत्री ने PM गति शक्ति मास्टर प्लान (PM Gati Shakti Master Plan) में शामिल होने के लिए झारखंड सहित सभी राज्य सरकारों (State Governments) की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि एक साथ काम करने के परिणाम बेहतर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि BSNL को फिर से खड़ा करने से कनेक्टिविटी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

BSNL यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने लिया ये फैसला- Big update for BSNL users, Modi government took this decision

BSNL के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़

उन्होंने कहा, हमारे पास BSNL के पुनरुद्धार (Restoration) के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये हैं जो उनकी पूंजी निवेश आवश्यकता और टेक्नोलॉजी अपग्रेशन (Technology Upgrade) की जरूरत को पूरा करने के लिए काफी है।

BSNL यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने लिया ये फैसला- Big update for BSNL users, Modi government took this decision

देश के 200 से ज्यादा शहरों में मिलेगी 5G सर्विस

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने घोषणा की थी कि आने वाले समय में देश के 200 से ज्यादा शहरों को 5G Service मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह घोषणा India मोबाइल कांग्रेस के तुरंत बाद की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker