Manisha Rani: ‘BIGG BOSS OTT 2’ कंटेस्टेंट मनीषा रानी (Manisha Rani) को इस वक़्त काफी Fame मिल रही है। बता दें कि मनीषा के चुलबुले अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
मनीषा रानी को बिहार की शान कहा जाता है। लेकिन मनीषा को लेकर उनकी पुरानी दोस्त ने कई दावे किये है। जो लोगों को हैरत में डाल रहे है। ज़रा आप भी एक नज़र डालिए।
मनीषा की दोस्त ने बताया
मनीषा की पुरानी दोस्त डीजे डोली ने कहा, “वो पूरी जनता को बेवकूफ बना रही है, वो रियल में ऐसी नहीं है। जब वो जनता को बता रही थी तो मुझे लगा कि मुझे सबकुछ बताना चाहिए जनता को।
ये सही समय है, अंदर भी आपने देखा होगा, लोग उसे Entertainment में ले रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो ऐसी है कि हर लड़के को अपने मतलब के लिए Use करती है।
तुम खुद को बिहार की शान कह रही हो और एक तलाकशुदा आदमी (जद) के तुम पीछे पड़ गई हो, जो तुम्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहा है।
लेकिन जब उसने आकांक्षा और जद का किस्सा देखा तो उसे लगा कि यहां कुछ नहीं होने वाला, तो फिर उसने अभिषेक (Abhishek) पर फोकस किया।”
सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और
मनीषा की दोस्त ने कहा कि वह उनको भी Use कर चुकी हैं। डोली ने कहा कि मनीषा (Manisha) काफी तेज हैं, वह जल्दी से लड़कियों को दोस्त नहीं बनाती हैं।
वह ही केवल उनकी ऐसी दोस्त थीं जो उनके लिए हमेशा खड़ी रहीं। लेकिन मनीषा ने उनको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। डोली ने कहा कि मनीषा मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और हैं।
बिग बॉस के मेकर्स और मनीषा रानी की डील
मनीषा की दोस्त ने खुलासा किया है कि वह बिग बॉस के मेकर्स (Bigg Boss Makers) के साथ डील करके शो में गई थीं। मनीषा ने मेकर्स के साथ डील की थी कि वह उन्हें कितने हफ्तों तक शो में रखेंगे।
इस शर्त के साथ मनीषा शो में गईं। इतना ही नहीं डोली ने कहा कि मनीषा किसी नामी शख्स के जरिए Show में गई हैं।
10 लाख लेकर मुंबई गई थीं मनीषा
डोली ने (Dolly) कहा कि मनीषा सबको गर्व से बताती हैं कि वह Waitress थीं, तो वह क्यों नहीं बतातीं कि वह बार में डांस किया करती थीं।
डोली ने कहा,”आप सबको साफ बताइए कि आप कोलकाता में डांस बार (Dance bar) में काम किया करते थे और वहां के ओनर को इसने फंसाया अपने जाल में।
फिर उन्हें शादी का फेक प्रोमिस (Marrige Fake Promise) किया और उस बंदे ने इसे करीब 10 लाख दिए। और वो पैसे लेकर मनीषा मुंबई आ गई।”
डोली ने आगे बताया कि वो डांस बार का ओनर (Dance Bar Owner) किसी तरह मनीषा तक पहुंचा और फिर दोनों का सेटलमेंट हुआ, जिसमें मनीषा को कुछ लाख उन्हें देने पड़े।
डोली ने ये भी बताया कि कोलकाता के अखबार (Kolkata Newspapers) में मनीषा रानी को लेकर खबर भी आई थी कि वह पैसे लेकर फरार हो गई हैं।