Bigg Boss16 : फैमिली वीक के दौरान Bigg Boss के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए।
किसी का भाई आया, किसी की बहन तो किसी की मां ने Bigg Boss के घर में दस्तक दी। फैमिली वीक (Family Week) के दौरान सभी कंटेस्टेंट के घर वाले आए सिवाय अब्दु रोजिक (Abdu Rozic) के।
दरअसल, अब्दु की फैमिली इंडिया से बाहर रहती है और ऐसे में वे बिग बॉस के शो में आ पाने में असमर्थ रहे। इसलिए फैमिली वीक में पारिवारिक सदस्य के तौर पर यूट्यूबर जस्ट सुल (Just Sul) घर के अंदर आए।
वीडियो कॉल पर अब्दु ने बात की फैमिली से
वहीं, शो से Exit लेने से पहले अब्दु भी बाकी घरवालों की तरह अपने परिवार वालों से बात कर सकें, इसके लिए मेकर्स ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिये उनके परिवार से बात करवाई।
इस दौरान न सिर्फ अब्दु ने अपने मां-पापा से बात की, बल्कि Audience को अपने घर की झलक भी दिखाई।
रोजाना डेढ़ घंटे पैदल चलकर स्कूल जाते थे अब्दु
मीडिया रिपोर्ट्स (Media reports) के मुताबिक, अब्दु रोजिक आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है, लेकिन यह शोहरत उनके पास बचपन से नहीं थी। उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे अब्दु घर चलाने के लिए बाजारों में गाना गाते थे। उनका जन्म 23 सितंबर, 2003 में तजाकिस्तान (Tajikistan) में हुआ था।
जिस स्कूल में अब्दु पढ़ते थे, वह उनके घर से थोड़ी दूरी पर था। मगर अब्दु के माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उनके लिए गाड़ी बुक कर सकें।
इसलिए अब्दु रोजाना पैदल चलकर स्कूल के लिए जाते थे, जिसमें उन्हें डेढ़ घंटे का समय लगता था। अब्दु ने काफी मेहनत के बाद एक मुकाम हासिल किया है।
आज उनके पास शोहरत है, नेम और फेम भी है। बिग बॉस के हाल के Episode में जब उनका घर दिखाया गया, तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं।
अब्दु रोजिक का शानदार घर
अब्दु रोजिक ने सबसे पहले अपने पिता से बात की। उन्हें बताया कि भारत की जनता उनके लाडले बेटे को खूब पसंद कर रही है। फिर बिग बॉस ने साजिद खान और अब्दु को कंफेशन रूम (Confession Room) में बुलाया।
यहां आकर अब्दु ने अपने भाई से बात की। इस दौरान उनके भाई ने जनता को घर और यहां रखे अब्दु के हर एक समान से रुबरू करवाया।
बेडरूम हो या गाड़ी, अब्दु का हर एक समान काफी लैविश और ग्रैंड (Lavish and Grand) है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई Users यह दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिखाया गया घर अब्दु रोजिक का नहीं है।