बिहार

बिहार में 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10 वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए। इस वर्ष करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।

इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है।

पटेल उच्च विद्यालय की रमायणी राय 500 में 487 अंक लाकर राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। इस वर्ष करीब 16.11 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे।

बिहार में 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

बिहार में 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

बिहार में 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट – Direct Link – इस लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक करें

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल 34 दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।

Bihar Board 10th Result 2022 : SMS के जरिए चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

1- सबसे पहले मोबाइल फोन में ‘मैसेज’ में जाएं।

2- फिर नया मैसेज टाइप करने के लिए क्लिक करें।

3- इसके बाद बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का परिणाम 2022 देखने के लिए BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप करें।

4- 56263 पर मैसेज भेजें।

5- कुछ समय बाद रिजल्ट उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker