Homeबिहारमुजफ्फरपुर में लव-जेहाद : पति की मौत के बाद विधवा को हुआ...

मुजफ्फरपुर में लव-जेहाद : पति की मौत के बाद विधवा को हुआ था प्रेम, फिर हुई शादी, अब मिला धोखा

Published on

spot_img

मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लव जेहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। जहां गलत नाम बताकर पहले विधवा महिला (Widow Woman) से शादी की।

उसके साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाया। लेकिन, जब महिला को उसका सच पता लगा तो उसने उसे छोड़ दिया और Case करने की चेतावनी दे दी ।

अब आरोपित ने महिला के बच्चे को अगवा कर लिया है। उसे Video Call कर लगातार धमकी भी दे रहा है। Police में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।

युवक औराई का है जबकि पीड़िता का मायका सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना अंतर्गत एक गांव में है।फिलहाल वह रुनीसैदपुर में रहती है।

पीड़िता ने इसकी शिकायत रुनीसैदपुर Police से की है। आरोपी मो. उमर अली औराई के रामपुर पंचायत का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर पर Raid भी की। लेकिन, वह फरार मिला।

आरोपी से उसकी जान पहचान हो गयी

पीड़िता ने बताया कि पति की मौत कुछ महीने पहले सड़क हादसे में हो गयी। उसे एक बच्चा भी पहली शादी (Wedding) से हुआ था। वह अकेली गुजर बसर करने लगी।

इसी बीच आरोपी से उसकी जान पहचान हो गयी। वह Finance का काम करता था। दोनों में Love Affair हुआ। आरोपी ने उसे अपना नाम सत्यम बताया था।

पीड़िता ने कहा कि वह एक वकील से मिला था। फिर एक कागज में हमसे Sign करवा लिया। बोला कि Court Marriage किए हैं। इसी वर्ष जनवरी में उसने शादी की थी। सच आया सामने तो मिल गया धोखा।

पीड़िता ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ उसके साथ रहने लगी। लेकिन, धीरे-धीरे उसकी सच्चाई सामने आने लगी। पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसके साथ इतना बड़ा Fraud हुआ है।

उसने आरोपी से पूछताछ की तो मारपीट करने लगा। उसके बच्चे के साथ भी मारपीट की। यह देखकर पीड़िता वहां से भाग निकली और अपने मायके सीतामढ़ी पहुंच गई। इसी बीच आरोपी चुपके से उसके घर पहुंच कर उसके बच्चे को लेकर फरार हो गया।

Police की मानें तो पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है।बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें बच्चे को बरामद किया गया है।

आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई हो रही है। सच्चाई में धर्म की बात सामने आई तो वह खुद छोड़ दी

spot_img

Latest articles

घाटशिला में कल्पना सोरेन का धमाकेदार रोड शो! भीड़ ने लगाए “झामुमो जिंदाबाद” के नारे

Ghatsila Assembly by-election: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में रविवार को झारखंड...

11 साल बाद गाजा युद्ध में शहीद हुए IDF अधिकारी के शव की वापसी

Internation News: हमास ने रविवार को 2014 गाजा युद्ध में शहीद हुए इजरायली सैनिक...

दिल्ली में जहर बन चुकी हवा!, AQI 400 पार, इंडिया गेट पर विरोध-प्रदर्शन

New Delhi: राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में! रविवार को...

खबरें और भी हैं...

घाटशिला में कल्पना सोरेन का धमाकेदार रोड शो! भीड़ ने लगाए “झामुमो जिंदाबाद” के नारे

Ghatsila Assembly by-election: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में रविवार को झारखंड...

11 साल बाद गाजा युद्ध में शहीद हुए IDF अधिकारी के शव की वापसी

Internation News: हमास ने रविवार को 2014 गाजा युद्ध में शहीद हुए इजरायली सैनिक...