रांची/पटना: Bihar में गुरुवार को BJP नेताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करने BJP की केंद्रीय टीम पटना पहुंच गई है।
यह टीम घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) से मिलने IGMS अस्पताल (IGMS Hospital) पहुंची है।
जहां 4 सदस्य टीम सिग्रीवाल से पूरे मामले की जानकारी ले रही है और सभी चीजों को बारीकी के साथ नोट कर रही है।
इस तरह लाठियां चलाई कि हो सकता था ब्रेन हेमरेज
इस मुलाकात के बाद BJP सांसद ने कहा कि, किसी भी लाठीचार्ज में सब पर लाठी चलाने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन फिर भी हम लोग को सिर पर मारा गया है।
सभी नियम और कानून को ताक पर रखकर बर्बरता का परिचय देने का काम सरकार ने किया है।
लालू जी की सरकार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर धरना पर बैठते थे उस समय भी हमारे तरफ से ऐसा मार्च किया गया था।
लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ था जैसा गुरुवार को हुआ। पुलिस की तरफ से मुझ पर इस तरह लाठियां चलाई गई कि मुझे ब्रेन हेमरेज भी हो सकता था।
पुलिस ने बेरहमी से सिर, कनपटी पर चलाईं लाठियां
चार सदस्यीय टीम ने पटना के LNJP अस्पताल में घायल BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी हिम्मत बढ़ाई।
महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस ने बेरहमी से सिर, कनपटी पर लाठियां चलाईं।
जबकि लाठीचार्ज कमर के नीचे किया जाता है। यह राज्य प्रायोजित हिंसा की ओर इशारा कर रहा है।
बिहार के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी IGIMS अस्पताल में मिला।
नीतीश-तेजस्वी सरकार की दमनकारी पुलिस ने सांसद-विधायक को भी नहीं छोड़ा। जिस निर्दयता से लाठियां बरसाईं है, यह लोकतंत्र में अक्षम्य है।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन से इतना भयभीत क्यों हो गई बिहार… pic.twitter.com/QVAK3k7iC7
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 15, 2023
सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल
उल्लेखनीय है कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को केंद्र सरकार की तरफ से लाई सुरक्षा भी मिली हुई है। पुलिस ने इसके बावजूद उनपर जमकर लाठियां बरसाई और धक्के भी दिए।
इस दौरान उनके वाई सुरक्षा में तैनात जवान भी बेबस नजर आए। इनको पुलिसिया लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल हो गए हैं.
उनके सिर और बाएं हाथ में काफी चोट आई है। जिसके बाद इनका इलाज IGIMS में करवाया जा रहा है।