बिहार के नए DGP आरएस भट्टी पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी यादव से की मुलाक़ात

News Desk
2 Min Read

पटना: 22 दिसंबर गुरुवार को बिहार (Bihar) के नए DGP आरएस भट्टी (RS Bhatti) पटना के 10 सर्कुलर रोड (Circular Road) स्थित राबड़ी देवी के आवास पर अचानक पहुंचे। इस दौरान DGP ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से भी मुलाकात की।

तेजस्वी यादव ने DGP के साथ बिहार के लॉ एंड आर्डर (Law and Order) को बेहतर बनाने को लेकर आपस में बातचीत की।

वहीं दूसरी ओर DGP के अचानक राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचने से बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग इस मुद्दे पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Image

डिप्टी सीएम ने RS भट्टी की जमकर की प्रशंसा

बता दें कि जब तेजस्वी यादव से मिलकर DGP निकले तब डिप्टी CM ने RS भट्टी की जमकर प्रशंसा की। दरअसल, बिहार के DGP RS भट्टी का बिहार में पहले से ही इतिहास रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

RS भट्टी लालू यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री (CM) थे तब भट्टी गोपालगंज (Gopalganj) और कई दूसरे जिलों में एसपी रह चुके थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री (CM) के स्तर पर सौंपे गए कई अहम और महत्वपूर्ण मामलों को हल करने की जिम्मेदारी आरएस भट्टी को मिली थी।

Image

आरएस भट्टी को कानून व्यवस्था सुधारने में सरकार फ्री हैंड देने के मूड में

छपरा (Chhapra) में एक डॉक्टर के बेटे के चर्चित अपहरण कांड में लालू यादव ने RS भट्टी को पंजाब से विशेष विमान से पटना (Patna) बुलवाया था। भट्टी को जब जिम्मेवारी सौंपी गई थी तो पुलिस को सफलता भी मिली थी।

Image

दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस बार लगातार कानून व्यवस्था को लेकर बयान देते रहे हैं और उनका कहना है कि कानून व्यवस्था (Law and Order) के हिसाब से बिहार में बेहतर काम हो रहा है।

ऐसे में DGP RS भट्टी से उनकी मुलाकात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि RS भट्टी को कानून व्यवस्था सुधारने में सरकार फ्री हैंड देने के मूड में हैं।

Image

Share This Article