नालंदा में हजारों लिटर शराब बरामद कारोबारी गिरफ्तार

0
18
Advertisement

बिहारशरीफ: नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना Police ने उत्पाद विभाग के Help से एक हजार Liters शराब के साथ कारोबारी को Arreste किया है।

नालंदा जिले के पुलिस (Police) कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि समकालीन छापामारी अभियान के तहत उत्पाद विभाग (Product Department) के सहयोग से तेल्हाड़ा गांव में मुकेश यादव के घर से एक हजार बोतल बिदेशी शराब बरामद किया गया है।

Custody में मंडल कारा भेज दिया गया

साथ कारोबारी Mukesh Yadav को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक Custody में मंडल कारा भेज दिया गया है। इस तरह कि Action होने से शराब कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है।