झारखंड

जमशेदपुर में हेलमेट चेकिंग से बचने के लिए बाइक सवार उलटी दिशा में भागा, घायल

जमशेदपुर : जमशेदपुर (Jamshedpur) में हेलमेट चेकिंग (Helmet Checking) और ट्रिपल लोडिंग (Tripal Loading) की चेकिंग के दौरान पुलिस (Police) से बचने के चक्कर में एक बाइक सवार एक ऑटो (Auto) से जा टकराया।

इस क्रम में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।

साकची मेरिन ड्राइव गोलचक्कर (Sakchi Marine Drive Roundabout) के समीप ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) हेलमेट चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान मानगो दाई गुट्टू के रहने वाले नागेंद्र कुमार गुप्ता अपने TVS चैम्प से घर लौट रहे थे अचानक चेकिंग देख वह उल्टी दिशा में भागने का प्रयास करने लगा।

इसी बीच सामने से आ रही ऑटो की चपेट में आकर वह घायल हो गया।

ऑटो में शादी के लाइटिंग के सामानों के साथ महिलाएं भी सवार थी। राहत की बात है कि इस दुर्घटना (Accident) में ऑटो नहीं पलटी और ऑटो में सवार सभी महिलाएं सुरक्षित है।

घायल युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

इस घटना के बाद चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने घायल नागेंद्र को फौरन MGM Hospital पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। साथ ही युवक के परिवार वालों को दुर्घटना की जानकारी दी गई।

जानकारी मिलने पर युवक का बेटा दौड़ता-भागता अस्पताल पहुंचा।

उसने बताया कि उनके पिता शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम के साड़ी बिक्री करते हैं शाम में अपना कार्य पूरा घर लौट रहे थे इसी बीच यह घटना घट गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker