रांची: झारखंड सचिवालय (Jharkhand Secretariat) सहित सभी सरकारी कार्यालयों तीन साल के बाद फिर से शनिवार को बायोमेट्रिक (Biometric) हाजिरी शुरू होगी।
कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने इसको लेकर सभी को पत्र लिख कर निर्देश दिया है।
कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था
कोरोना के कारण 11 मार्च, 2020 से एहतियातन बायोमेट्रिक प्रणाली (Precautionary Biometric System) में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज (Online Attendance) करने की व्यवस्था को अस्थाई तौर पर अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
इस अवधि में सभी सरकारी कर्मियों की ओर से पूर्व की व्यवस्था के तहत उपस्थिति पंजी में मैनुअल उपस्थिति दर्ज (Manual Attendance) किया जाना अनिवार्य किया गया है।
1 अप्रैल से प्रारंभ करने का फैसला
10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग ने राज में COVID-19 का संक्रमण नगण्य होने के संबंधित रिपोर्ट देने के बाद बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की निर्धारित प्रक्रिया प्रारंभ करने का मंतव्य दिया है।
सरकार ने सम्यक विचार करने के बाद आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (Aadhaar Based Biometric Attendance System) 1 अप्रैल से फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया है।