झारखंड

Bird FLU : चिकन के शौकीनों के लिए इस बार की होली रही फीकी, लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन

रांची: झारखंड में बुधवार को होली (Holi) का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) समेत कई बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है।

Bird FLU : चिकन के शौकीनों के लिए इस बार की होली रही फीकी, लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन Bird FLU: This time's Holi was dull for chicken lovers, chicken disappeared from people's plate

बाबूलाल मरांडी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा

BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि आप सभी को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

रंग-उल्लास, एकता और सद्भावना का यह महापर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लेकर आए ऐसी मंगलकामना करता हूं।

इनके अलावा झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam), स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) समेत कई बड़े नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है।

Bird FLU : चिकन के शौकीनों के लिए इस बार की होली रही फीकी, लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन Bird FLU: This time's Holi was dull for chicken lovers, chicken disappeared from people's plate

होली जैसे मौके पर इन जगहों पर सन्नाटा

चिकन (Chicken) के शौकीनों के लिए इस बार की होली फीकी रही। क्योंकि, बर्ड फ्लू (Bird FLU) के चलते चिकन दुकानों पर ताला लगा था।

आम दिनों में जिस सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ रहती थी, वहीं होली जैसे मौके पर इन जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।

आमतौर पर होली के दिन चिकन और मटन (Mutton) की दुकानों पर अहले सुबह से देर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन इस बार Bird FLU के कारण कई लोगों ने चिकन के शौकीन लोगों ने दूरी बना ली।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker