नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी द्विवार्षिक राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Elections) के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
इसमें केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन और पीयूष गोयल का नाम भी शामिल हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इनके नामों की घोषणा की।
भाजपा की प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति में विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्य सभा द्विवार्षिक चुनाव-2022 के लिए 16 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
10 जून को मतदान होगा
भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं। मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारामन और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और डॉ. अनिल सुखदेवराव बोंडे, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तर प्रदेश से डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नगर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव, उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल तथा हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार ।
उल्लेखनीय है कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून (शुक्रवार) को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आएंगे।
इसमें आंध्र प्रदेश से 4, तेलंगाना से दो, छत्तीसगढ़ से दो, मध्य प्रदेश से तीन, तमिलनाडु से छह, कर्नाटक से चार, ओडिशा से 3, महाराष्ट्र से 6, पंजाब से दो, राजस्थान से 4, उत्तर प्रदेश से 11, उत्तराखंड से एक, बिहार से पांच, झारखंड से दो और हरियाणा से दो सीटों के लिए मतदान होगा।