झारखंड

मांडर विधानसभा उपचुनाव : प्रत्याशी के नाम पर भाजपा ने किया मंथन

इस दौरान संभावित नामों पर चर्चा की गई

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) की अध्यक्षता में गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान संभावित नामों पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए चुनाव समिति के सदस्य राकेश प्रसाद (Rakesh Prasad) ने बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में संभावित पांच-छह उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई।

केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार की घोषणा करेगी

चर्चा के बाद चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को नामों की अनुशंसा के लिए अधिकृत कर दिया, जो की चर्चा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को संभावित नामों की अनुशंसा करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

प्रदेश चुनाव समिति (State election committee) की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय, सांसद विद्युत वरन महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker