भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं BJP के CM और अन्य नेता, ‘AAP’ के सांसद संजय सिंह ने…

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने शनिवार को केंद्र सरकार और BJP पर फिल्म आदिपुरुष का प्रचार और समर्थन करके हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया।

संजय सिंह ने कहा, BJP के सभी मुख्यमंत्री घटिया संवाद वाली ऐसी फिल्म का प्रचार और समर्थन कर भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं।

AAP नेता ने आगे कहा कि इस फिल्म को बनाने के पीछे योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), एकनाथ शिंदे, हेमंत बिस्वा सरमा और पुष्कर सिंह धामी समेत BJP के सभी CM और अन्य नेताओं का हाथ है।

वे ऐसी फिल्म का प्रचार कैसे कर सकते हैं? इस फिल्म में भद्दे डायलॉग्स हैं।

BJP को इस फिल्म के जरिए भगवान राम और रामायण (Ramayana) का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं BJP के CM और अन्य नेता, 'AAP' के सांसद संजय सिंह ने… BJP CM and other leaders are engaged in insulting Lord Ram, AAP MP Sanjay Singh…

- Advertisement -
sikkim-ad

BJP हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम कर रही: संजय

आप नेता ने कहा कि यह डायलॉग (Dialogue) सुनें, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो लंका भी तेरी ही लगेगी, दूसरा है तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो हवा खाने चला आया और मेरे एक सपोले ने तेरे शेषनाग को लंबा कर दिया।

कोई इस तरह के संवाद लिखने के बारे में कैसे सोच सकता है?भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं BJP के CM और अन्य नेता, 'AAP' के सांसद संजय सिंह ने… BJP CM and other leaders are engaged in insulting Lord Ram, AAP MP Sanjay Singh…

संजय सिंह ने कहा कि BJP हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम कर रही है, वे रामायण के नाम पर कुछ भी कैसे दिखा सकते हैं।

आप नेता ने आगे कहा कि वे कहते हैं कि कुछ सीन्स कल्पना पर आधारित थे। आप कल्पना के नाम पर इस तरह की चीजें कैसे दिखा सकते हैं?

एक सीन में दिखाया गया था कि देवी सीता को चाकू की नोंक पर धमकाया जाता है, जो बेहद अजीब है। मैं BJP समर्थकों से पूछता हूं कि आप किसका समर्थन करते हैं?भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं BJP के CM और अन्य नेता, 'AAP' के सांसद संजय सिंह ने… BJP CM and other leaders are engaged in insulting Lord Ram, AAP MP Sanjay Singh…

रामायण का अपमान करने के लिए देश से मांगनी चाहिए माफी

फिल्म के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला के यह कहने पर कि उन्होंने इसे लोकल टच देने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, संजय सिंह ने जवाब दिया कि हम स्थानीय भाषा में गालियां देते हैं, क्या इसका मतलब यह है कि हम रामायण के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं?भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं BJP के CM और अन्य नेता, 'AAP' के सांसद संजय सिंह ने… BJP CM and other leaders are engaged in insulting Lord Ram, AAP MP Sanjay Singh…

उन्होंने आरोप लगाया कि BJP नेताओं ने मनोज मुंतशिर शुक्ला से इस तरह के घटिया संवाद लिखवाए।

सिंह ने कहा, एक सीन में महिला डॉक्टर लक्ष्मण जी का इलाज करने आ रही हैं, यह बहुत अजीब है, यह क्या बनाया है?

BJP को रामायण का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

TAGGED:
Share This Article