रांची : BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन (Shibu Soren and Hemant Soren) पर परिवारवादी राजनीति की परंपरा को आगे ले जाने के लिए आलोचना की है।
मरांडी ने सोमवार को कहा कि कभी-कभी वे सोचते हैं कि परिवारवादी दलों ने अपने योग्य, अनुभवी और संघर्षशील नेताओं को आगे किया होता तो तस्वीर कितनी अलग होती।
जैसे यूपी में मुलायम सिंह ने, बिहार में लालू यादव ने और झारखंड में शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने अपने किसी दूसरे अनुभवी, जुझारू साथी को गद्दी सौंप दी होती या उन्हें आगे बढ़ा दिया होता तो राज्य का कुछ भला हो गया होता।
परिवारवादी दल लोकतंत्र पर कलंक
बाबूलाल ने कहा कि उनका मानना है कि स्टीफन मरांडी , दिवंगत साईमन मरांडी, लोबिन हेम्ब्रम जैसे कई अनुभवी आंदोलनकारी ज़मीन से जुड़े नेता थे। वे शिबू सोरेन के साथी रहे लेकिन जब गद्दी सौंपने की बात आई तो उन्हें किनारे लगा दिया।
साथ ही अपने अयोग्य, अहंकारी, अल्पज्ञानी एवं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नालायक बेटे हेमंत सोरेन को नेतृत्व थमा दिया। परिणाम सामने है। परिवारवादी दल लोकतंत्र पर कलंक हैं।
इन्हें मिटाना ज़रूरी है। बाबूलाल मरांडी ने उम्मीद जताते कहा कि अगले चुनाव में जनता अयोग्य परिवारवादियों (Public Unfit Familyists) को निकाल बाहर करेग।