मेदिनीनगर: जिले में मंगलवार की देर रात पांकी मेदिनीनगर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता की मौत (Death) हो गई।
जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 45 किलोमीटर दूर पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला गांव में मुख्य सड़क किनारे भाजपा के पूर्व पांकी मंडल उपाध्यक्ष सह ST मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहे राम नरेश राम (Ram Naresh Ram) का शव मिला।
घटनास्थल से उनकी स्कूटी गायब थी। ऐसे में हालात संदिग्ध बताए जा रहे हैं। पलामू के भाजपा अध्यक्ष विजयानंद पाठक ने बुधवार को कहा कि इस मौत की जांच होनी जरूरी है।
हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया
उन्होंने कहा कि कहीं हत्या (Murder) कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया होगा। साथ ही कहा कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिले के एसपी से मिलेगा।
बताया जाता है कि भाजपा नेता राम नरेश राम (58) पांकी के बचदोहर गांव में विनोद शर्मा के घर वैवाहिक कार्यक्रम (Wedding Ceremony) में भाग लेकर वापस गांव मंगलपुर आ रहे थे। तभी घटना हुई।
एकल विद्यालय के प्रभारी भी थे रामनरेश राम
रामनरेश राम पलामू और लातेहार जिले में चलने वाले एकल विद्यालय के प्रभारी भी थे। इस बारे में लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) आलोक कुमार टूट्टी ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है और इसकी जांच की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय (Medinirai Medical College) भेजा गया है और इसकी रिपोर्ट का इंतजार है।