बिहार

बिहार विधानसभा में BJP विधायक ने बोलते-बोलते तोड़ दी माइक

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) से BJP MLA लखेंद्र पाल पासवान (Lakhendra Pal Paswan) को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, उन पर सदन में Mike तोड़ने का आरोप है। सदन में हुए विपक्ष के हंगामे के दौरान उन्होंने Mike तोड़ दिया।

इसके बाद Assembly अध्यक्ष ने उनको दो दिन के लिए सदन से Suspend कर दिया है। लखेंद्र पाल के निलंबन के विरोध में BJP MLA धरने पर बैठ गए हैं।

बिहार विधानसभा में BJP विधायक ने बोलते-बोलते तोड़ दी माइक BJP MLA breaks mike while speaking in Bihar Assembly

 

सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़े रहे

भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे को लेकर मंगलवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में जोरदार हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर विशेष बहस के लिए BJP ने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था।

उस पर सत्ता पक्ष (Ruling Party) और विपक्ष आपस में भिड़े रहे। नेता प्रतिपक्ष ने सत्ता पक्ष के नेताओं को भ्रष्टाचारी कहा तो सत्तापक्ष ने भी जोरदार विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा… भाग भ्रष्टाचारी।

 

हंगामे के बीच MLA ने अपनी ही माइक तोड़ दी

इतना ही नहीं BJP के MLA लखेंद्र पासवान के एक सवाल के दौरान भी जोरदार हंगामा हुआ। BJP MLA की माइक जब बंद कर दी गई।

तो इस दौरान हंगामे के बीच MLA ने अपनी ही Mike तोड़ दी। हंगामे के बीच सदन लंच ब्रेक तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि, लंच ब्रेक (Lunch Break) के बाद भी इस मसले पर हंगामा जारी रहा।

तेजस्वी यादव के यहां पर हुई CBI और ED की छापेमारी

पिछले दिनों बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के यहां जमीन के बदले नौकरी मामले पर CBI और ED ने छापेमारी (Raid) की थी।

विपक्ष यानी BJP के विधायक सदन के अंदर और बाहर तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

साथ ही CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आरोप लगा रहे हैं कि आपकी सरकार के डिप्टी CM पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप है। इसलिए जल्द से जल्द से तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा दें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker