कोलकाता: पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है।
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर ममता बनर्जी ने बहुत बड़ी गलती की है।
आईएसआईएस पर आधारित है द केरल स्टोरी फिल्म
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए लॉकेट जटर्जी (Locket Jutter) ने कहा कि वह बंगालियों को नहीं जानती… अगर वह The Kerala Story पर प्रतिबंध लगा रही हैं, तो ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं।
भाजपा सांसद (BJP MP) ने कहा कि फिल्म ISIS पर आधारित है और कुछ नहीं। इसका मतलब है कि वह कुछ छिपाने के लिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाया बैन
गौरतलब है कि धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने और इस्लामिक स्टेट (Islamic State) द्वारा भर्ती की गई महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने का दावा करने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर सोमवार पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया।
एक अधिकारी के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया ताकि ‘घृणा और हिंसा (Hate and Violence) की किसी भी घटना’ से बचा जा सके।
अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने The Kerala Story को बंगाल में प्रतिबंध किए जाने को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समझ से परे है कि क्यों तृणमूल कांग्रेस नेता की सहानुभूति केरल की निर्दाेष लड़कियों के बजाय आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) के प्रति है।