भारत

BJP ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाओं के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा और विधानसभा  उपचुनाव (Lok Sabha And Assembly By-Elections) के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

BJP ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को उम्मीदवार बनाया है।

इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सांसद थे। उनके निधन (Death) के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए

इसके अलावा BJP ने अलग-अलग राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। भाजपा राजस्थान (Rajasthan) के सरदारशहर सीट से अशोक कुमार पिंचा को उम्मीदवार बनाया है।

बिहार (Bihar) के कुरहानी सीट पर होने वाले उपचुनाव में केदार प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया है, छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की भानुप्रतापपुर (आरक्षित) सीट से ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया है, उत्तर प्रदेश की खतौली से भाजपा ने राजकुमारी सैनी और रामपुर विधानसभा सीट से आकाश सक्सेना को टिकट दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker