रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने बुधवार को BJP पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) का कहना है कि स्पीकर को बर्खास्त कर दीजिए।
स्पीकर टेंपरोरी कोई फोर्थ ग्रेड का स्टॉफ हैं क्या कि कह दीजिएगा, कल से काम पर मत आना।
ऐसा संभव है क्या। क्यों इस तरह की बातें होती हैं।
उपलब्धियां और राज्य सरकार की पहल से BJP बौखला गई
भट्टाचार्य पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजभवन का कार्य राज्य के संवैधानिक प्रमुख होने के कारण राज्य सरकार को परामर्श देना होता है और राज्य सरकार से परामर्श लेकर उनको अपनी बात रखनी होती है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार की जो प्राथमिकता है, इस राज्य के नौजवानों को सरकारी रोजगार देने का एक सिलसिला चल पड़ा है।
इन उपलब्धियां और राज्य सरकार की पहल से BJP बौखला गई है।
BJP बीते मंगलवार को गई थी राजभवन
उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय की ओर से बार-बार बोला जा रहा है कि बहुत सारे आयोग के पद जो रिक्त हैं, उस पर प्रतिपक्ष का परामर्श नहीं आ पा रहा है।
क्योंकि, विपक्ष में बैठे BJP के 25 लोग और आजसू के 3 लोग अपना नेता ही नहीं चुन पा रहे है।
झारखंड विधानसभा के निर्वाचन के साढ़े तीन वर्ष हो गए। BJP एक अलग नेता नहीं चुन पा रही है।
उन्होंने कहा कि BJP बीते मंगलवार को राजभवन गई थी।
BJP राजभवन जाकर राज्यपाल को टास्क देने के लिए गई थी।
हमको लगता है कि राज्यपाल दौरे के बाद बहुत जल्द अपने सकारात्मक सुझाव सरकार को देंगे।